नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Bihar Chunav 2025 Phase 2 Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण ने ऐसा इतिहास रचा, जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। आजादी के बाद पहली बार 65.08% की जबरदस्त वोटिंग दर्ज की गई और अब दूसरे चरण की बारी आज है। जनता में जो उत्साह पहले चरण में दिखाई दिया, उससे भी बड़ा जोश दूसरे चरण में देखने को मिल सकता है। माहौल ऐसा है कि पहले चरण का रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। पहले चरण की तुलना में इस बार 2 जिले और 1 सीट ज्यादा हैं, इसलिए वोटिंग प्रतिशत के नए रिकॉर्ड बनने की मजबूत उम्मीद है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में आज क्या क्या घट रहा है पल पल के अपडेट के लि...