पटना, नवम्बर 2 -- Bihar Chunav LIVE: बिहार में पहले चरण का चुनाव अब सिर पर है। राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है। इस बीच दुलारचंद यादव हत्या केस में पुलिस ने मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्यााशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मतदान से ऐलन पहले अनंत सिंह पर कानूनी शिकंजा कसने से इस सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। इधर आज बिहार में रैलियों का भी रेला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा सांसद राहुल गांधी तक आज बिहार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा और नवादा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पटना में प्रधानमंत्री मोदी रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां तेज हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। इधर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आज...