नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bihar Chunav 22 October 2025 Highlights:: बिहार की सियासत इन दिनों चरम पर है, जहां एक ओर महागठबंधन सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर सुर्खियों में है, वहीं बीजेपी ने इसे 'महा-लठबंधन' करार देते हुए चुनावी रणभेरी पूरी ताकत से बजा दी है। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त मुकाबला है। उधर, चुनाव आयोग ने भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट पर सख्ती दिखाते हुए विज्ञापनों के लिए प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है और 824 फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती के साथ यह साफ कर दिया है कि इस बार आचार संहिता में ढिलाई नहीं चलेगी। मोहनियां से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। कुढ़नी से पूर्व विधायक अनिल सहनी ने राजद छोड़ दी है। सियासत गरम है, बयानबाजी तेज है ब...