सच्चिदानंद ओझा, नवम्बर 3 -- अमनौर विधानसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक बिहार सरकार के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू अपना विजय रथ आगे बढ़ाने के लिए अमनौर से लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। भाजपा ने इन्हें फिर मौका दिया है। वहीं, इनके विजय रथ को रोकने के लिए महागठबंधन ने एक बार फिर से राजद प्रत्याशी सुनील राय पर भरोसा जताया है। उधर, जनसुराज के राहुल सिंह और बसपा की पूजा कुमारी आपस में ही लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। मूल रूप से अमनौर के हकमा-शिकारपुर निवासी राजद उम्मीदवार सुनील कुमार राय भाजपा के मंटू सिंह को खासा चुनौती दे रहे हैं। अमनौर पहले तरैया विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद यह तरैया विधानसभा से अलग होकर अमनौर विधानसभा अलग अस्तित्व में आया। 2008 के परिसीमन के बाद इ...