नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के प्रचार में वैशाली के महनार पहुंचे तेज प्रताप यादव को राजद(तेजस्वी यादव) के समर्थकों ने खदेड़ दिया। जेजेडी के महनार प्रत्याशी के मुताबिक कार पर पत्थरबाजी की की गयी। पार्टी प्रत्याशी ने राजद पर शराब और पैसे देकर लफंगों से सियासी ड्रामा कराने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। तेजस्वी यादव के डॉ रवींद्र सिंह के मुकाबले तेज प्रताप ने जय सिंह राठौर को उतारा है। तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद हाई स्कूल के मैदान में अपने प्रत्याशी जय सिंह राठौर के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा के बाद जब वे निकलने लगे तो उनकी कार के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसमें राजद और तेजस्वी के समर्थक भी शामिल थे। र...