नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- PM Modi Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने राजद कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये लोग कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं। इन पार्टियों ने वर्षों तक बिहार पर एक छत्र राज किया लेकिन इन्होंने सिर्फ विश्वास घात किया है राजद कांग्रेस की पहचान सिर्फ और सिर्फ इन 5 चीजों से है। ये हैं कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन। पीएम ने कहा कि जहां क्रूरता और कटुता का राज हो वहां कानून का राज दम तोड़ देता है। जहां राजद कांग्रेस हो वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां इनका कुशासन हो वहां विकास का नामो निशान नहीं होता और जहां करप्शन हो वहां सामाजिक न्याय कभी नहीं मिल सकता। वहां गरीबों का हक लुट जाता है सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते...