नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है और घर के 16 कंटेस्टेंट आते ही अपनी पर्सनालिटी दिखाना शुरू कर चुके हैं। बिग बॉस के घर में सबसे बड़ी लड़ाइयां हमेशा किचन और खाने को लेकर हुई हैं। इस बार भी अंडे को लेकर कुनिका और बशीर अली के बीच बहस शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर दोनों की बहस का वीडियो सामने आया है जिस पर शो देखने वाली ऑडियंस ने रिएक्शन दिया है। यूजर्स के मुताबिक कुनिका दूसरे कंटेस्टेंट पर भारी पड़ने वाली कंटेस्टेंट हैं।कुनिका और बशीर के बीच बहस बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखाया गया कि बशीर अली कहते हैं कि अगर उन्हें ऑमलेट खाना हुआ तो वो किस्से कहेंगे। इसके जवाब में कुनिका कहती हैं कि आप अपने लिए खुद बना सकते हैं। बशीर कहते हैं कि उन्होंने कभी कुनिका से अपने लिए कोई काम करने के लिए नहीं कहा। आगे दोनों के बीच बहस होती है और कु...