नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- बिग बॉस 19 के शो में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक हैं कुनिका सदानंद। कुनिका कभी अपने गेम से सबको हैरान कर रही हैं तो कभी उनकी लड़ाई चर्चा में है। लेकिन अब शो में कुनिका को आप कुछ ऐसा करते हुए देखेंगे जो आपने कभी सोचा नहीं होगा। इतना ही नहीं कुनिका ने जीशान कादरी से यह तक कह दिया कि उनसे शादी कर लें।क्या किया कुनिका ने दरअसल, शो का नया प्रोमो आया है जिसमें दिखाया गया है कि अपकमिंग एपिसोड में घर पर एक कोचिंग सेंटर खोला जाएगा और जीशान कादरी कोचिंग सेंटर के हेडमास्टर होंगे। तो आपके चक्कर में कभी बशीर, अमाल, कोई आंसू पोंछ रहा है, कोई कुछ। तभी कुनिका अपनी सीट से उठकर तुरंत बोलती हैं कि सर हम आपको बहुत पसंद हैं, आप प्लीज शादी कर लेना। जीशान शर्माने लग जाते हैं और बाकी सब दोनों के लिए हूटिंग करने...