नई दिल्ली, जनवरी 8 -- 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स के लिए दुबई में सक्सेस पार्टी रखी गई। दो दिन के फंक्शन के लिए सभी लोग दुबई पहुंचे और एक साथ एक ही होटल में रुके। पहले दिन 'बिग बॉस 19' के स्पॉन्सर डेन्यूब प्रॉपर्टीज के ओनर रिजवान साजन के घर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई। सभी सदस्य एक साथ एक ही बस से उनके घर पहुंचे। वहीं तान्या मित्तल ने अपनी कार से ग्रांड एंट्री ली। वेन्यू पर सबने मस्ती की, गाने गाए, केक कट किया और अपने मन की बात कही। यॉट पार्टी में नहीं पहुंचे ये चार सदस्य अगले दिन यॉट पार्टी रखी गई। सामने आए वीडियोज में गौरव खन्ना, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, बसीर अली, नटालिया, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और नेहल चुडासमा नजर आए। वहीं नगमा अपने किसी इवेंट के लिए श्रीलंका चली गईं। तान्या मित्तल, ...