नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बिग बॉस 19 में इस बार कंटेंस्टेंट के सिलेक्शन के लिए वोटिंग करवाई गई जैसा कि अब तक कभी नहीं हुआ था। मुकाबला दो लोगों के बीच था जिसमें मृदुल तिवारी शो में आ गए और शहबाज खान को मौका नहीं मिला। अब एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शहबाज सीक्रेट रूम में बैठे दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहा है कि शहनाज गिल के भाई शहबाज अब शो में जल्दी सरप्राइज एंट्री करने वाले हैं। दर्शक इस तस्वीर को देखकर खुश हो रहे हैं।सीक्रेट रूम में हैं शहबाज? शहनाज गिल जब बिग बॉस में थीं तो उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सीजन 13 में वह थीं तो उनके भाई शहबाज भी शो में आए थे। इस बार शहबाज की एंट्री वोटिंग की वजह से रुक गई तो उनके चाहने वाले निराश हुए। अब ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें शहवाज सीक्रेट रूम में बैठे दिख रहे हैं। यह पोस्ट 25 अग...