नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बिग बॉस 19 में 21 साल की ये हसीना धमाल मचाने वाली है। इस एक्ट्रेस ने साढ़े चार साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था। हम बात कर रहे हैं चाइल्ट एक्ट्रेस रह चुकीं अशनूर कौर की। अशनूर ने टीवी के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी नाम कमाया है। अशनूर 13 साल से ज्यादा से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनका खुद का एक मेकअप ब्रैंड भी है। तमाम हिंदी सीरियल्स का रह चुकी हैं हिस्सा अशनूर कौर कई जाने-माने सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। अशनूर कौर झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, देवों के देव महादेव, नो बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, बड़े अच्छे लगते हैं, महाभारत (2013), शोभा सोमनाथ की, जय जग जननी मां दुर्गा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। विकी कौशल और संजय दत्त की फिल्म में किया काम इसके अलावा अशनू...