नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Bigg Boss 19 : 'बिग बॉस 19' घर में इस हफ्ते कैप्टेंसी के लिए 'मिस्ट्री साइंटिस्ट लैब टास्क' हुआ। लाइवफीड के मुताबिक, मेकर्स ने इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को साइंस लैब में बदल दिया। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि हर राउंड में एक "साइंटिस्ट" घरवालों से खास सामान मांगेगा और जो जोड़ी सबसे ज्यादा मांग पूरी करेगी वो राउंड जीत जाएगी।अभिषेक-अश्नूर को नहीं मिला कैप्टेन बनने का मौका इसके बाद बिग बॉस ने कुनिका सदानंद-नीलम गिरी, तान्या मित्तल-मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे-शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना-मालती चहर, अमाल मलिक-फरहाना भट्ट की जोड़ी बनाई। बिग बॉस ने कहा कि अभिषेक और अश्नूर ने रूल ब्रेक किया था इसलिए वे इस टास्क का हिस्सा नहीं बनेंगे। अश्नूर सन्चालन का काम करेगी।इन दो जोड़ियों के बीच हुआ टाई सात राउंड के बाद टास्क प्रणित-श...