नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के सदस्य गौरव खन्ना, तान्या मित्तल की बातों को डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं। वे तान्या से उनके बारे में पूछ रहे हैं और ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि तान्या जो अपने बारे में बताती है वो सच है या झूठ। इसी बीच, मृदुल तिवारी ने उन्हें वो बातें बताईं जो उनके दोस्त ने उन्हें तान्या के बारे में बताई थीं। मृदुल ने दावा किया है कि उनका वो दोस्त कुछ समय के लिए तान्या का बॉयफ्रेंड रह चुका है।मृदुल ने तान्या को कहा फेक मृदुल ने गौरव से बोला, "मेरे से जो एक लड़के ने बाहर कहा वो सुनो।" गौरव बोले, "हम्म!" मृदुल ने कहा, "वो ये कह रहा था कि भाई वहां एक लड़की आएगी, तान्या, इतनी फेक है। मैंने कहा, 'यार, तू ऐसा क्यों बोल रहा है?' तो बोला, 'मैं जानता हूं, इसलिए बोल रहा हूं। उसकी बातें तुझे बहुत बड़ी-बड़ी लग...