नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिग बॉस 19 में करीब डेढ़ महिना गुजारने के बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर जीशान कादरी कम वोट्स मिलने की वजह से शो से बाहर हो गए हैं। जीशान के जाने से उनके साथ उठने-बैठने वाले उनके दोस्त यार दुखी हैं। जीशान के बाहर जाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जीशान घरवालों से विदाई लेते दिख रहे हैं। जीशान के जाने से घरवाले उदास हैं। लेकिन एक्टर को अपना भाई बताने वाली तान्या मित्तल यहां खुश दिखाई दे रही हैं। दरअसल, इस नॉमिनेशन में तान्या की दोस्त नीलम भी नॉमिनेटेड थीं। ऐसे में माना जा रहा था की नीलम इस हफ्ते शो से बाहर हो सकती हैं।जीशान के जाने पर तान्या का रिएक्शन पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक और गैंग ने जीशान कादरी को नॉमिनेटेड किया था। जीशान को ऑडियंस का सपोर्ट नहीं मिला और वो आउट हो गए। उनके एविक्शन का एक वीडियो...