नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बिग बॉस 19 में नजर आ आ रही तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट में गहरी दोस्ती दिखाई जा रही थी। चिट्ठी वाले टास्क एक बाद से तान्या ने फरहाना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ खड़ी रहीं। लेकिन फिनाले से ठीक तीन हफ्ते पहले दोनों के बीच विवाद हो गया है। इस विवाद के बाद इनकी दोस्ती बचेगी या नहीं ये देखना मजेदार होने वाला है। इस विवाद में फरहाना ने तान्या को कह दिया कि वो उनकी गुलाम बनने की कोशिश कर रही हैं।तान्या और फरहाना में हुई लड़ाई तान्या और फरहाना की दोस्ती में दरार आ गई है। दरअसल, फरहाना गार्डन एरिया में थूक देती हैं। ये तान्या को पसंद नहीं आता। वो कहती हैं कि उन्हें यहां नहीं थूकना चाहिए। इसके जवाब में फरहाना कहती हैं कि वो उनका दिमाग न खराब करें। तान्या कहती हैं कि कोई उनसे डरता नहीं है ...