नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच हुआ झगड़ा चर्चा में है। फरहाना ने गौरव को काफी कुछ कहा जिस पर वह भी बुरी तरह भड़क गए। फरहाना ने गौरव को अपमानजनक तरीके से औरत कहा जिस पर इंटरनेट बुरी तरह गुस्से में है। लोग लिख रहे हैं कि फरहाना औरत शब्द का इस्तेमाल ऐसे कर रही हैं जैसे कोई गाली हो। सलमान खान को उन्हें सबक जरूर सिखाना चाहिए।कैसे शुरू हुआ झगड़ा कैप्टेंसी के लिए गिटार वाले टास्क बिग बॉस कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा हुआ। दरअसल लोगों को एक गिटार के ऊपर चलना था। म्यूजिक बंद होने पर एक बॉक्स पर खड़े दो लोग रेस से बाहर किए जा रहे थे। पहले राउंड में शहबाज और तान्या हटे। इसके बाद शहबाज संचालक बन गए। दूसरे राउंड में मृदुल और फरहाना के बीच धक्का-मुक्की हुई। गुस्से में फरहाना ने मृदुल को गंवार कहा। मृदुल भड़के तो ...