नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बिग बॉस 19 शो में पिछले कुछ दिनों से आवेज दरबार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आवेज ने कुछ दिनों पहले नगमा को शो में प्रपोज किया है। हालांकि बशीर और अमाल मलिक का दावा है कि आवेज कई लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं और कई लड़कियों के साथ बात करते हैं साथ में। वहीं इस बीच ऐसी अफवाह भी आ रही हैं कि आवेज, सोशल मीडिया क्रिएटर और एक्टर शुभी को डेट कर रहे हैं। शुभी ने अब इन अफवाहों पर अपनी बात रखी है।क्या बोलीं शुभी फिल्मीज्ञान से बात करते हुए शुभी ने बताया कि वह आवेज के साथ पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच क्लोज हुई थीं। उनका दावा है कि वेएक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं जब एक मॉडलिंग इवेंट में वे मिले थे, लेकिन कुछ समय पहले ही उनका बॉन्ड क्लोज हुआ है। वह बोलीं, 'उस वक्त मुझे लगा वह किसी को डेट कर रहे हैं।...