नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बिग बॉस 19 के अब तक के 8 हफ्तों के सफर में गौरव खन्ना शांति से अपना गेम खेल रहे थे। उन्हें लगभग हर वीकेंड के वार पर गेम खेलने और अपना पक्ष रखने का सुझाव दिया गया है। कई बार खुद होस्ट सलमान खान ने गौरव को फटकार लगाई। अब लगता है गौरव पर सलमान की फटकार का जबरदस्त असर हुआ है। एक्टर ने घरवालों के खिलाफ जाकर अब अपने लिए स्टैंड लिया है। शो के नए प्रोमो में गौरव अपना पक्ष रखते दिख रहे हैं। गौरव खन्ना ने लिया अपने लिए स्टैंड दरअसल, गौरव खन्ना को बर्तन ड्यूटी मिली हुई है और पिछले कुछ एपिसोड में उन्होंने कई बार ये साफ किया है कि वो किसी की इस्तेमाल की हुई चम्मचों को नहीं धोएंगे। खाने की प्लेट और चम्मच धोना सदस्यों का ही काम है। लेकिन गौरव की कई बार दी गई चेतावनियों के बाद भी कंटेस्टेंट अपनी इस्तेमाल की हुई चम्मच नहीं धो रहे ...