नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पिछले 'वीकेंड का वार' में डबल एविक्शन के चलते नतालिया और नगमा दोनों को एक साथ घर से बेघर कर दिया गया। बिग बॉस 19 की उस वीकेंड की होस्ट फराह खान ने घरवालों को साफ कहा कि यह आप सभी के लिए एक वेकअप कॉल है। दरअसल गौरव खन्ना और अशनूर कौर जैसे पावरफुल कंटेस्टेंट भी अभी घर में कुछ खास एक्टिव नजर नहीं आ रहे हैं। जहां गौरव ज्यादातर घर के दूसरे सदस्यों के साथ आराम फरमाते और गॉसिप्स करते नजर आते हैं, तो वहीं अशनूर भी घर के मुद्दों में उतनी ज्यादा इनवॉल्व नहीं होती हैं।नतालिया ने बताया कौन जीतेगा? बिग बॉस हाउस में अभी भी अच्छे खासे कंटेस्टेंट बचे हुए हैं, लेकिन फिर भी परफॉर्मेंस के आधार पर अब यह कहा जा सकता है कि कौन से कंटेस्टेंट फिनाले तक पहुंचने का दम रखते हैं। पिछले हफ्ते एविक्ट हुईं नतालिया ने बताया कि वह चाहती हैं, इस स...