नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- 'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क ने माहौल गरमा दिया। टास्क के तहत 'बिग बॉस' ने बताया कि कुल 12 राउंड होंगे। हर राउंड में कई चिट्ठियां आएंगी, जिनमें से कुछ में खास 'लेटर' छिपे होंगे। जिस कंटेस्टेंट को लेटर मिलेगा, उसे तय करना होगा कि उसे उस चिट्ठी को उसके असली मालिक के हाथ में सौंपना है या नहीं। जो कंटेस्टेंट चिट्ठी दे देगा वो कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएगा। टास्क के दौरान नीलम गिरी की चिट्ठी फरहाना भट्ट के हाथ लगी। नीलम ने फरहाना से रिक्वेस्ट की कि वह उनकी चिट्ठी उन्हें दे दें, लेकिन फरहाना ने चिट्ठी फाड़ दी और कैप्टेंसी की रेस में शामिल हो गईं। ये देखकर पूरे घर में हंगामा मच गया। नीलम रो-रोकर टूट गईं, जबकि फरहाना को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हुआ। यहीं से असली ड्रामा शुरू हुआ। अमाल मलिक गुस्से ...