नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में कुनिका सदानंद भड़क गईं। दरअसल, कैप्टन मृदुल तिवारी के अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को नॉमिनेशन से सेव करने के डिसीजन की वजह से पूरा घर नॉमिनेट हो गया। ऐसे में कुनिका ने मृदुल की कैप्टेंसी में काम करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कहा कि वह मृदुल को इतना परेशान कर देंगी कि उसके नाक से खून निकलने लगेगा। कुनिका ने अमाल मलिक से कहा, "मेरे को बोल रहे, मैम मृदुल रो रहा है। मैंने कहा रोएगा नहीं, नाक से खून निकलेगा उसका, मैं देखो अभी क्या करती हूं, उसे जिंदगी भर याद रहेगा कि सही निर्णय मर्द बनकर कैसे लेना है।" अमाल ने जवाब में कहा, "ठीक है उसका एज फैक्टर भी है। छोटा है।" कुनिका बोली, "एज फैक्टर नहीं है। वो डर गया क्योंकि उसको ग्रुप में खेलने की आदत है। उसको पता नहीं है कि अब...