नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे सिंगर, म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को उनके गेम के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। शो में हर वक्त सोने और गेम में अपना योगदान नहीं देने के लिए अमाल को कमज़ोर खिलाड़ी समझा जा रहा है। ऐसे में उनके सिंगर भाई अरमान मलिक सामने आए हैं। उन्होंने खुलकर अपने भाई का समर्थन करते हुए उन्हें मजबूत खिलाड़ी बताया है।अरमान ने किया भाई अमाल का समर्थन अरमान ने X पर ट्वीट करते हुए अपने भाई का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, 'अमाल बहुत ज्यादा सफल होते लेकिन उनके पास भाई है जिसने उनके सभी गाने गाए। अगर अमाल, अरिजीत या किसी दूसरे सिंगर के साथ गाने रिकॉर्ड करते तो वो हिट होते, लेकिन आपके सभी गाने एक ही आवाज में हैं, जैसे ऑटोट्यून, कमजोर फीलिंग्स और आपके सभी गाने अमाल की वजह से हिट हैं। आप तो 2017 में बा...