नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक शो में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान ने अमाल को फटकार लगाई थी जब से अमाल गेम में एक्टिव बने हुए हैं। अमाल को उनके सधे और सीधे जवाबों के लिए उन्हें पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल में हुए कैप्टेनसी टास्क में नेहल चुडासमा ने उन पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिसके बाद आमाल भावुक हो गए और परिवार से जुड़े पुराने विवादों पर भी खुलकर बोले। दरअसल, अमाल के चाचा म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगे थे। अमाल ने अपने चाचा के इन आरोपों पर बोला है। अमाल ने नहीं किया अनु मलिक का सपोर्ट अमाल ने शो के दौरान कहा कि अनु मलिक पर लगे मीटू आरोपों के वक्त उनसे सपोर्ट मांगा गया था, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। आमाल ने कहा, "अनु मलिक पहले से...