नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में एक्शन का मीटर लगातार ऊपर जाता दिख रहा है। बीते कुछ हफ्तों में घर के भीतर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। मंगलवार के एपिसोड में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच खटास बढ़ती नजर आई। अब बुधवार को यह झगड़ा एक कदम और आगे जाता नजर आएगा। बिग बॉस हाउस में दोनों की दुश्मनी अगर और बढ़ी तो इस सीजन का एक और बड़ा घमासान दर्शकों को देखने को मिल सकता है। अभिषेक ने जहां अमाल मलिक की टीशर्ट डस्टबिन में डालकर पंगा ले लिया, तो वहीं अमाल ने भी कैप्टन होने का पूरा फायदा उठाया।अभिषेक ने दी अमाल को चेतावनी बिग बॉस की 24x7 लाइव फीड में दिखाया गया है कि अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को बताया कि अगर वो वेजिटेरियन खाना खाते हैं तो फिर नॉन वेजिटेरियन खाना नहीं खा सकते। इस पर अभिषेक का पारा चढ़ गया और वह उठ ख...