नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पीजी कोर्स में दाखिला लेने वालों के लिए अहम खबर हैं। यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सेशन के पोस्टग्रेजुएट एडमिशन के लिए आखिरी 'मॉप-अप' राउंड कराने जा रहा है। यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि यह मॉप-अप राउंड वैसे छात्रों के लिए है, जो अभी तक रेगुलर या स्पॉट राउंड के किसी भी चरण में सीट नहीं ले पाए हैं। इनमें वे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं, जिन्होंने सीट कैंसल या विड्रॉ कर दी थी, फीस नहीं जमा की, या अभी वेटिंग में हैं। मॉप-अप राउंड 6 सितंबर को BHU के संबंधित डिपार्टमेंट या सेंटर में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा। छात्रों को इसी दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच, अपनी मॉप-अप एप्लिकेशन फॉर्म और बीएचयू पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (सामर्थ पोर्टल से), सभी डॉक्यूमेंट्स और 2000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट 'The Regi...