नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bhai Dooj Wishes in Hindi 2025: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 23 अक्तूबर, गुरुवार को है। इस दिन को भैया दूज के नाम से भी जानते हैं। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और उनकी खुशहाली की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन को उपहार देते हैं। भाई दूज के दिन को खास बनाने के लिए भाई-बहन शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेज सकते हैं भाई दूज की हार्दिक बधाई। 1. बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूबभाई दूज की शुभकामनाएं 2025 यह भी पढ़ें- भाई दूज कल, जानें तिलक करने का उत्तम मुहूर्त व विधि 2. याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना यही होता है भाई...