नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दीपावली के बाद भाई दूज का पावन पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। भाई दूज भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। भाई दूज हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देकर उनका सम्मान और प्यार जताते हैं। यह पर्व परिवार में भाई-बहन के रिश्तों को मजबूत करने का अवसर है। भाई दूज 2025 की तिथि और समय- इस साल भाई दूज 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार भाई दूज की तिथि 22 अक्टूबर 2025 को रात 08:16 बजे शुरू होकर 23 अक्टूबर 2025 को रात 10:46 बजे तक रहेगी। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक कर सकती हैं और विधिपूर्वक पूजा कर सकती है...