नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Bhadrapada Amavasya : हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। अमावस्या तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है। नदी में स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। भाद्रपद कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली अमावस्या को कुशोत्पाटिनी अमावस्या या कुशग्रहणी अमावस्या कहा जाता है। इस बार कुशोत्पाटिनी अमावस्या 23 अगस्त यानी आज मनाई जाएगी। इस बार की कुशोत्पाटिनी अमावस्या विशेष शुभ है। पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 22 अगस्त को मध्यान्ह 11 बजकर 56 से प्रारम्भ होकर 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजकर 36 तक रहेगा तथा मघा नक्षत्र 22 अगस्त की मध्य रात 12 बजकर 16 से लगेगा तथा 23 की देर रात 12 बजकर 54 त...