नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Begusarai Assembly Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय सीट पर भाजपा के कुंदन कुमार ने धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस की अमिता भूषण को 30632 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर रहे जन सुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार सहनी को 7773 वोट मिले। कुंदन कुमार बेगूसराय के मौजूदा विधायक हैं और 2020 के चुनाव में भी उन्होंने अमिता भूषण को ही हराया था। तब अमित भूषण की हार का अंतर 4-5 हजार वोट रहा था। इस बार कुंदन की जीत का मार्जिन काफी बढ़ गया है।Begusarai Chunav Result 2025: शाम 7:23- बेगुसराय में भाजपा के कुंदन कुमार जीते, कांग्रेस की अमिता भूषण हारीं बेगुसराय सीट पर भाजपा के कुंदन कुमार 119506 वोट पाकर चुनाव जीत गए। दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की अमिता भूषण को 88874 वोट मिले। शाम 4:12- Begusarai Chunav Resu...