नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सीधे और साफ शब्दों में कहा है कि वर्ल्ड कप 2027 की टीम में बीसीसीआई को रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अभी से लिख देना चाहिए। गावस्कर ने कहा है कि अगर वे वर्ल्ड कप 2027 के लिए उपलब्ध हैं तो इनको सीधे टीम में एंट्री मिलनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने एक अर्धशतक के बाद शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जबकि विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद नाबाद 74 रनों की पारी खेली। सुनील गावस्कर ने सिडनी में तीसरे वनडे में भारत को मिली जीत के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि दोनों ने दबाव भरे मैच में अपनी क्लास दिखाई और फैसले लेने की क्षमता दिखाई। गावस्कर ने कहा, "जिस क्षण उन्होंने इस दौरे के लि...