नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के मैचों का लाइव प्रसारण ना होने को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारत के इंटरनेशनल मैचों में एक महीने का ब्रेक था, टीम इंडिया 9 सितंबर से एशिया कप में एक्शन में नजर आएंगी। ऐसे में फैंस दलीप ट्रॉफी के जरिए घरेलू मैच देखने को उत्सुक थे, मगर जब फैंस ने पाया कि इन मैचों का लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर बीसीसीआई की आलोचना की। अब बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर सफाई दी है और साथ ही यह आश्वासन दिया है कि टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले का लाइव प्रसारम किया जाएगा। 11 से 15 सितंबर के बीच दलीप ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है। यह भी पढ़ें- T20I में भारत की जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन, रोहित-कोहली से आगे ये प्लेयर टाइम...