नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी की पत्नी दीप्ति त्रिपाठी को भाजपा में शामिल होने से पहले खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने जान से मारने की धमकी दी है। उनके पति को फोन पर यह धमकी दी गई है। इंटेलिजेंस से भी इसका इनपुट मिला था। आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में दीप्ति त्रिपाठी के पार्टी जॉइन करने को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। धमकी के बाद उनकी जॉइनिंग टाल दी गई।जॉइनिंग को पॉलिटिकल मुद्दा बनाना दुखद दीप्ति त्रिपाठी ने कहा कि वह लंबे समय से समाज कल्याण के लिए काम कर रही हैं। वह बीजेपी जॉइन करके जन सेवा करने के लिए अपना दायरा बढ़ाना चाहती हैं। आज बीजेपी जॉइन करनी थी और घर से करीब एक हजार लोगों को साथ लेकर बीजेपी कार्यालय भी पहुंची लेकिन इंटेलिजेंस की तरफ से सूचना मिली कि उनके बीजेप...