नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Bigg Boss 19 Amaal and Taanya: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के शुक्रवार के एपिसोड में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच दूरियां बढ़ती नजर आईं। एक तरफ जहां अमाल ने सीधे तौर पर यह कह दिया कि वह तान्या के साथ रिलेशनशिप में आने की बजाए स्विमिंग पूल पर डूबकर मर जाना पसंद करेंगे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक कंटेस्टेंट को चुडै़ल कह दिया। यह सब कुछ शुरू हुआ कैप्टन्सी टास्क में अभिषेक बजाज के जीतने के बाद।अमाल के सामने आई तान्या की हकीकत कैप्टन्सी टास्क के फिनाले राउंड तक अमाल मलिक ने अभिषेक को कांटे की टक्कर दी, लेकिन जब अभिषेक जीत गए तो अशनूर की खुशी का ठिकाना नहीं था। इतना ही नहीं, तान्या भी लगातार अमाल की फिक्र करती नजर आईं। कभी वह उनसे नींबू पानी लाने का पूछतीं तो कभी हंस-हंसकर बातें करतीं। यह सब कुछ अमाल नोटिस कर रहे थे...