नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बिग बॉस 19 में अब कंटेस्टेंट्स ने अब मन में भरा जहर एक-दूसरे के खिलाफ उगलना शुरू कर दिया है। तान्या मित्तल को मित्तल पर घर के ज्यादातर लोग भड़के हुए हैं। तान्या जिन्हें अपना मानती हैं अब वो भी खुलकर उनके लिए अपशब्द बोल रहे हैं। तान्या की टीम ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें घरवाले उनके खिलाफ बोल रहे हैं। अभिषेक बजाज भी बाकी घरवालों के साथ मिलकर दबी जुबान से तान्या के कैरेक्टर पर उंगली उठा रहे हैं। इस पर तान्या के फैन्स भड़के हुए हैं।अमाल बोले- खुद घुसती है तान्या मित्तल के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कई सारी क्लिप्स को मर्ज किया है। एक जगह शहबाज बोलते हैं, अब देखना मैं तान्या मित्तल को कैसा एक्सपोज करूंगा। अमाल बोलते हैं, मैं बैठता भी नहीं हूं, घुस-घुसके खुद आती है। अभिषेक बोलते हैं, वो डेली सोप ब...