नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो जियो हॉटस्टार ने जारी कर दिया है। फरहाना भट बीते दो हफ्ते से लगातार शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनी हुई हैं। कभी नीलम का लेटर फाड़कर तो कभी अमाल मलिक से पंगा लेकर, कभी अपनी ही दोस्त नेहल की चुगली करके तो कभी अभिषेक बजाज से रोमांस का दिखावा करके फरहाना ने खूब फुटेज पाई है। लेकिन अब बुधवार को वह फिर एक बार नीलम गिरि को निशाने पर लेती नजर आएंगी। इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन काफी एग्रेसिव रहा है।इस बात पर भड़कीं नीलम नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जिस वक्त किचन में नीलम खाना बना रही थीं, तब फरहाना भट ने कुनिका सदानंद से झगड़ना शुरू कर दिया। लेकिन इस झगड़े की आग कुछ ही मिनटों में नीलम तक पहुंच गई और उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नीलम भड़क गईं और कहा, "खाना...