नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- Bigg Boss 19 Eviction: 'बिग बॉस' को वाहियात और फालतू शो बताने वाले जीशान कादरी इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' का शिकार होंगे। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में लिखने वाले जीशान कादरी के इस वीकेंड एलिमिनेट होने की खबर है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म BB Tak ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि नॉमिनेटेड खिलाड़ियों से इस वीकेंड जीशान कादरी बेघर होने वाले हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर अभी घर के भीतर मौजूद कुछ चंद कंटेस्टेंट पर सबसे ज्यादा पड़ेगा।क्यों बिग बॉस में सबके फेवरिट हुए थे जीशान जीशान कादरी को बिग बॉस हाउस में 'मास्टर माइंड' नाम दिया गया था, वजह यह थी कि वह ज्यादातर वक्त घरवालों के साथ बैठकर उनकी बातें सुनते और उन्हें ऑब्जर्व करते नजर आते थे। जीशान कादरी किसी भी मुद...