नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- 'वीकेंड का वार' के रविवार के एपिसोड में शहनाज गिल बतौर मेहमान शरीक होंगी। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें शहनाज गिल को दूसरी बार स्टेज पर आते देखा जा सकता है। पिछली बार वो शो में तब आई थीं, जब उनके भाई शहबाज बदेशा शो का हिस्सा नहीं बने थे। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शहनाज गिल के साथ सलमान खान एक गेम खेलेंगे और उनसे घरवालों को एक पंजाबी शब्द में डिस्क्राइब करने को कहेंगे।शहनाज गिल ने इन्हें दिया कौन सा नाम सलमान खान सबसे पहले शहबाज को एक शब्द में परिभाषित करने को कहेंगे। शहनाज अपने भाई को 'कलोली' नाम देंगी, जिसका मतलब होता है- जो आदमी कलोले करता रहता है, मजाक करता रहता है। शहनाज गिल ने फरहाना भट को गुंडी नाम दिया। गौरव खन्ना को उन्होंने 'अध्यापक' टाइटल दिया। लेकिन जब बारी मालती चाह...