गोरखपुर, जनवरी 22 -- ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी। सरस्वती पूजा को लेकर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ घर और मोहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। शहर के विभिन्न कॉलेजों और छात्रावासों के साथ मोहल्लों में भी पंडाल निर्माण, साज-सज्जा और प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इस वर्ष बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत शुभ संयोगों में संपन्न होगा। 23 जनवरी, शुक्रवार को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी पर चार महत्वपूर्ण योग-सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शिव योग और महासिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. शरद चंद मिश्र ने बताया कि इन योगों में मां सरस्वती की उपासना शुभकारी है।वसंत पंचमी पर महासिद्धि योग समेत कौन-कौन से योग 23 ज...