नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Basant Panchami 2026: इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी का पर्व विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। इस दिन घरों के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करने से बुद्धि का विकास होता है, पढ़ाई और करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलते हैं और ज्ञान की प्राप्ति होती है। विद्यार्थी, शिक्षक, लेखक, कलाकार और संगीत से जुड़े लोग इस दिन खास तौर पर मां शारदा की पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी पर पूजा के दौरान मां सरस्वती के 108 नामों का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि 108 नामों का स्मरण करने से मानसिक शांति मिलती ह...