नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Bank Holidays in August 2025: एक बार फिर से त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। अगस्त के महीने में कई बड़े त्यौहार हैं। जिनकी वजह से बैंक कर्मियों को इस महीने लम्बी छुट्टियां मिलेंगी। शनिवार और रविवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जम्नाष्टमी जैसे कई प्रमुख त्यौहार रहेंगे। बता दें, अगले महीने कुल 15 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि कब कहां रहेगी छुट्टी। सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। वहीं, सभी रविवार को बैंक कर्मियों की छुट्टी रहती है। यह भी पढ़ें- 3 दिन में 250 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा Rs.210 लिस्टिंग गेनकब-कब है बैंक कर्मियों की छुट्टी 3 अगस्त - रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 8 अगस्त - Tendong Lho Rum Faat की वजह से...