नई दिल्ली, जून 6 -- Eid ul Adha mubarak 2025 wishes in hindi: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व जु-अल-हिज्ज महीने के 10वें दिन मनाया जाता है। ये त्योहार रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। ईद-उल-अजहा का अर्थ कुर्बानी वाली से ईद है। मुस्लिम समुदाय के लोग इसे त्याग व बलिदान के रूप में मनाते हैं। इस दिन मस्जिदों व घरों में लोग नमाज अदा करते हैं। एक-दूसरे से गले मिलते हैं और बड़ों से दुआएं लेते हैं। आप अपनों के लिए बकरीद का पर्व खास मनाने के लिए इन चुनिंदा मैसेज से बधाई भेज सकते हैं और ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दे सकते हैं। 1. समुद्र को उसका किनारा मुबारक चांद को चांदनी मुबारक फूलों को उसकी महक मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके पूरे परिवार को बकरीद मुबारक यह भी पढ़ें- सिंह राशि में बनने वाली है केतु-...