किशनगंज, नवम्बर 14 -- Bahadurganj Chunav Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट पर एआईएमआईएम के तौसीफ आलम 28 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद मस्वर आलम और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के मोहम्मद कलीमुद्दीन चुनाव हार गए हैं।शाम 6.10 बजे: AIMIM के तौसीफ आलम ने एलजेपी और कांग्रेस को हराया बहादुरगंज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर AIMIM ने बड़ी जीत हासिल की है। AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मोहम्मद मस्वर आलम को 28726 वोटों से हराया। तौसीफ को कुल 87315 वोट मिले, जबकि मस्वर आलम को 58589 वोट मिले।शाम 4.59 बजे तक: AIMIM के तौसीफ आलम ने 18 हजार वोटों की बढ़त बनाई बहादुरगंज विधानसभा सीट पर AIMIM के तौसीफ आलम लगातार आगे बने हुए हैं। शुरुआती रुझानों से लेकर अंति...