नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- डेस्कटॉप कंप्यूटर अब सिर्फ हैवी बॉक्स और उलझी हुई केबल्स तक लिमिटेड नहीं रह गए हैं। ताइवान की टेक कंपनी ASUS ने भारत में अपना नया VM670KA AiO लॉन्च करके यह साफ कर दिया है कि आने वाला वक्त स्मार्ट, कॉम्पैक्ट और AI-पावर्ड मशीनों का है। यह ऐसा ऑल-इन-वन PC है, जो घर और ऑफिस- दोनों जगहों पर बिना ज्यादा स्पेस लिए दमदार परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। डेस्कटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसका AI फोकस है। Windows 11 के साथ आने वाला Copilot+ इसे सिर्फ एक कंप्यूटर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट वर्क असिस्टेंट बना देता है। रोजमर्रा के काम हों, मल्टीटास्किंग या फिर क्रिएटिव टास्क- AI फीचर्स सिस्टम को तेज और ज्यादा रिस्पॉन्सिव बनाने में मदद करते हैं। यह भी पढ़ें- मौका! Rs.7000 से कम में 32 इंच स्क्रीन वाला Smart TV, धाकड़ 20W साउंड आउटपुटऐसे...