नई दिल्ली, जून 17 -- ताइवाइन की टेक कंपनी ASUS ने भारतीय मार्केट में अपनी लोकप्रिय Vivobook S सीरीज के तहत दो नए लैपटॉप- Vivobook S14 और Vivobook S16 लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप चार अलग-अलग मॉडल्स में उपलब्ध हैं और लेटेस्ट AI फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं। कंपनी की कोशिश इन लैपटॉप्स के जरिए यूजर्स को स्टाइल, पोर्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देना है।ASUS Vivobook S14 और S16 की कीमत पहले Vivobook S14 (S3407QA) मॉडल की कीमत 74,990 रुपये रखी गई है और यह Flipkart पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह Vivobook S14 (S3407CA) की कीमत 80,990 रुपये रखी गई है, जो Amazon और Flipkart दोनों पर उपलब्ध है। इसके अलावा Vivobook S16 OLED (S3607CA) की कीमत 82,990 रुपये और Vivobook S16 (S3607VA) की कीमत 69,990 रुपये रखी गई है। इन...