नई दिल्ली, अगस्त 26 -- ताइवान की टेक कंपनी Asus ने अपने लेटेस्ट Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) लैपटॉप्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन्हें अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से ऑर्डर किए जा सकते हैं। दोनों ही डिवाइसेज को प्रीमियम फीचर्स, एडवांस्ड AI सपोर्ट और दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। आइए आपको इनके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। नए मॉडल्स 14 इंच के Full-HD+ (1,920x1,200 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आते हैं। S14 में OLED पैनल मिलता है जो 95 प्रतिशत DCI-P3 कलर गॉमेट सपोर्ट करता है, वहीं Vivobook 14 में IPS पैनल दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। ये दोनों ही लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। यूजर्स को MS Office Home 2024 का लाइफटाइम एक्सेस और Microsoft 365 ...