नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- सनातम धर्म में घर को साफ-सुथरा रखने का काफी महत्व होता है। ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक मां लक्ष्मी उसी घर में टिकती हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है। घर की साफ-सफाई स्वास्थ्य और संपन्नता से जुड़ा होता है। साथ ही घर का हर हिस्सा किसी ना किसी ग्रह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बेडरूम और बाथरूम को साफ रखने से कौन से ग्रह मजबूत होते हैं। क्योंकि घर में इन दोनों जगहों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। बेडरूम किस ग्रह से संबंधित है?बेडरूम और बाथरूम को विशेष रूप से साफ रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इनका संबंध विशेष रूप से मन, भावनाओं, वैवाहिक जीवन और मानसिक शांति से होता है। सबसे पहले बेडरूम यानी शयनकक्ष की बात करें, तो यह स्थान चंद्रमा, शुक्र और राहु ग्रह जुड़ा ह...