अबू धाबी, सितम्बर 15 -- बांग्लादेश की टीम अपने बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से जूझ रही है। उसे मंगलवार को अबू धाबी में एशिया कप 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है। ग्रुप बी का ये मुकाबला बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम यहां हारी तो फिर सुपर 4 में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को स्पिन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लिटन दास की अगुवाई वाली टीम ने हॉन्ग कॉन्ग पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन श्रीलंका से करारी हार के साथ उसकी लय टूट गई, जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया। अफगानिस्तान (4.700) नेट रन रेट के आधार पर आगे है। श्रीलंका (2.595) ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है, इसलिए बांग्लादेश (-0.650) को टूर्नाम...