दुबई, सितम्बर 16 -- भारत के खिलाफ मैच में दिखी अपनी कमजोरियों और बाहरी विवादों से जूझ रही पाकिस्तान की टीम को बुधवार को दुबई में एशिया कप 2025 का अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। पाकिस्तान की टीम अपने अभियान को पटरी पर बनाए रखने के लिए ग्रुप ए के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भिड़ेगी। पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो का मैच है। ऐसे में खेल के हर विभाग में पाकिस्तान को सुधार करना होगा और मुकाबला जीतकर सुपर 4 में जगह बनानी होगी। अगर पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो बाहर हो जाएगी और जीतने पर सुपर 4 का टिकट मिलेगा और आने वाले रविवार को फिर से भारतीय टीम से भिड़ने का मौका मिलेगा। भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने से पैदा हुए विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की...