चंडीगढ़, अक्टूबर 25 -- हरियाणा के वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के ठीक एक हफ्ते बाद रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर के खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने के मामले में अब एफआईआर की कॉपी सामने आई है। मरने से पहले उन्होंने चार पेज का सुसाइड नोट व एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर किया था। साथ ही उस वक्त के एसपी नरेंद्र बिजरानिया को ईमानदार तो आईपीएस वाई पुरन कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया था, जिससे दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में संदीप लाठर की पत्नी संतोष की शिकायत पर रोहतक पुलिस ने वाई पूरन कुमार की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार, साले पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार, रोहतक आईजी ऑफिस के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील और एक अज्ञात का नाम लिखा है। सा...