नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Ashes Alex Snickometer Controversy: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन शतकीय पारी खेली। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 143 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स है। दरअसल, कैरी ने 'गलती वाली सेंचुरी' जड़ी। वह जब 72 के निजी स्कोर पर थे, तब आउट हो चुके थे लेकिन स्निकोमीटर की खामी के चलते बच गए। दिन का खेल खत्म होने के बाद विकेटकीपर ने कन्फर्म किया कि जोश टंग की गेंद पर उनके बल्ला का किनारा लगा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अंपायर के आउट देने पर रिव्यू लेते, भले ही पूरा कॉन्फिडेंस नहीं होता।कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया था DRS जोश टंग की गेंद पर कैरी ने बल्ला चलाया लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। गेंद बल्ले से छूकर विकेटकीपर जैम...